बागेश्वर: स्थानीय खाली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुबोध लाल साह, पूर्व जिला अध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने जीत का दावा किया है, वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि यह सीट लोग भाजपा को ही देंगे।
पार्वती दास को उनके पति मंत्री चंदनराम दास निधन के बाद खाली हुई सीट पर प्रत्याशी बनाया गया है
दूसरी ओर कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया परिवारवाद बढ़ाने का आरोप लगाया। कहा कि बीजेपी ने तमाम उपचुनावों में दिवंगत के परिवार के सदस्यों को ही टिकट दिया है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास के नामांकन पर कांग्रेस ने सवाल उठाया। कहा कि विपक्ष पर आरोप लगाने वाली बीजेपी अपने गिरेबान में झांके।