गोपेश्वर। All weather road (हर मौसम के लिए अनुकूल) खराब वेदर के झटके नहीं सह पा रही है। चमोली जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे की हालात खराब हो गई है। हाईवे पर लगभग 20 स्थानों में भूस्खलन और 11 स्थानों में भूधंसाव हो रहा है। परियोजना काम चलने के बाद कई पुराने भूस्खलन जोन भी सक्रिय हो गए हैं। कई स्थानों पर हल्की सी असावधानी खतरनाक हो सकती है।
बदरीनाथ हाईवे पर चमोली और मैठाणा के बीच भू धंसाव से करीब 80 मीटर हिस्सा लगातार धंस रहा है। इस स्थान का पांच साल पूर्व ट्रीटमेंट किया गया था। यहां मिट्टी भरान कर सड़क पर यातायात बहाल रखने की कवायद की जा रही है।
इसके अलावा नंदप्रयाग के समीप प्रथाडीप, मैठाणा, छिनका, बिरही, भनेरपाणी, हेलंग, टैय्या पुल, लामबगड़ और कंचनगंगा में इस बार भारी भूस्खलन शुरू हो गया। जिससे बार-बार हाईवे बाधित हो रहा है।