• Mon. Sep 30th, 2024

चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के आए बुरे दिन


Spread the love

गोपेश्वर। All weather road (हर मौसम के लिए अनुकूल) खराब वेदर के झटके नहीं सह पा रही है। चमोली जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे की हालात खराब हो गई है। हाईवे पर लगभग 20 स्थानों में भूस्खलन और 11 स्थानों में भूधंसाव हो रहा है। परियोजना काम चलने के बाद कई पुराने भूस्खलन जोन भी सक्रिय हो गए हैं। कई स्थानों पर हल्की सी असावधानी खतरनाक हो सकती है।
बदरीनाथ हाईवे पर चमोली और मैठाणा के बीच भू धंसाव से करीब 80 मीटर हिस्सा लगातार धंस रहा है। इस स्थान का पांच साल पूर्व ट्रीटमेंट किया गया था। यहां मिट्टी भरान कर सड़क पर यातायात बहाल रखने की कवायद की जा रही है।
इसके अलावा नंदप्रयाग के समीप प्रथाडीप, मैठाणा, छिनका, बिरही, भनेरपाणी, हेलंग, टैय्या पुल, लामबगड़ और कंचनगंगा में इस बार भारी भूस्खलन शुरू हो गया। जिससे बार-बार हाईवे बा​धित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385