टिहरी। मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद टिहरी गढ़वाल में भारी वर्षा की सम्भावना को देखते हुये विकासखण्ड भिलंगना, नरेंद्रनगर, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, जाखनीधार, चंबा और जौनपुर के कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के समस्त राजकीय / सहायता प्राप्त / निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ियों में दिनांक 22 अगस्त (मंगलवार) को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।