देहरादून:ड्यूटी में लापरवाही के चलते एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला मुकेश त्यागी, उपनिरीक्षक नवीन डंगवाल चौकी प्रभारी लालतप्पड़ ,उप निरीक्षक मुकेश कुमार थाना डोईवाला को लाइन हाजिर किया गया।
इनके स्थान पर पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान को डोईवाला कोतवाली प्रभारी,प्रमोद शाह को मसूरी से लाल तप्पड़ चौकी प्रभारी और शोएब अली को थाना रानी पोखरी भेजा गया है।
