श्रीनगर। नाग पंचमी के अवसर पर प्राचीन नागेश्वर महादेव में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिवलिंग सहित नागदेव की पूजा अर्चना की गई।
इस दौरान शिवलिंग को मेवों से ढकते हुए काजू, किसमिस और बादाम इत्यादि का भोग लगाया गया। जिसमें चांदी, पीतल और ताम्बे के नागों की पूजा की गई।
नाग पंचमी के अवसर पर कई भक्तों ने नागेश्वर मंदिर में कालसर्प योग की विशेष पूजा भी करवाई। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने इस विशेष पूजा में बढ़ चढ़कर भाग लिया। मन्दिर के महंत नितिन पुरी जी ने लोगों की मंगल की कामना की।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रसाद मैठाणी, निवर्तमान सभासद राकेश सेमवाल, अनूप बहुगुणा , राजेंद्र बड़थ्वाल, धीरेंद्र भण्डारी, जय बल्लभ पंत , कार्तिकेय बहुगुणा, दीपांशु गुप्ता, निक्की उनियाल, दीपक पुंडीर, जितेंद्र रावत, दयाराम मंमगाई ,विजया पवार, अंजना डोभाल, भानेश असवाल व जितेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।