टिहरी। प्रतापनगर के भदूरा पट्टी के भरपुरिया गांव में गुलदार ने हमला कर तीन वर्षीय मासूम को मार डाला। गुलदार आंगन में खेल रहे बच्चे को उठाकर ले गया। परिजनों और ग्रामीणों के हल्ला और पीछा करने पर गुलदार उसे घर से 100 मीटर दूर पर छोड़कर भाग गया।
जानकारी के अनुसार, भरपुरिया गांव के सुखदेव पंवार उर्फ सूरज का तीन साल का बेटा आरव शाम को अपने घर के आंगन में खेल रहा था। लगभग आठ बजे गुलदार उसे जबड़े में दबाकर उठा ले गया। परिजनों ने यह देख कर हल्ला मचाते हुए ग्रामीणों की मदद मांगी। चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीण हल्ला मचाते हुए गुलदार के पीछे भागे। जिस पर गुलदार उसे छोड़कर भाग गया।
आनन फानन में ग्रामीण लहू लुहान बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर रेंज अधिकारी और प्रशासन की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव पहुंच गई है।