गोपेश्वर जोशीमठ ब्लॉक के चाई गांव में 28अगस्त सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे सतेश्वरी राणा अपने पशुओं के लिए घास लेने के लिए जंगल की तरफ गई थी जहां उसे पर घात लगाकर बैठे भालू ने हमला कर दिया। जिस कारण सतेश्वरी राणा गंभीर रूप से घायल हो गई। सतेश्वर्री को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है
वन रेंजर ने बताया कि घायल को 10 हजार की प्रथम सहायता राशि दे दी जा चुकी है।और क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारी निरंतर गश्त कर रहे हैं।