पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. अशीष चौहान ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों और पर्यटन विभाग को लैंसडाउन में पर्यटन की दृष्टि से प्रस्तावित सकमुंडा झील के निर्माण के संबंध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कंसल्टेंसी के लिए भूमि का सर्वेक्षण करते हुए तत्काल प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि डीपीआर गठन से पूर्व कंसल्टेंसी करने हेतु भूमि का निरीक्षण करवा। इसके बाद तत्पश्चात डीपीआर तैयार करें।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग अजय कुमार जॉन ने बताया कि लैंसडाउन स्थित सकमुंडा झील पर्यटन की दृष्टि से डेवलप करने की योजना है। इसमें सिंचाई विभाग और पर्यटन विभाग आपसी समन्वय से झील के डेवलपमेंट का कार्य करेंगे।