देहरादून : बेहद दुखद खबर है कि आर्थिक तंगी से लाचार उत्तराखंड वन विभाग में आउटसोर्स के माध्यम से संविदा पर नौकरी कर रहे एक ड्राइवर ने 29 अगस्त मंगलवार की रात जहर खा लिया। ड्राइवर को दून हॉस्पिटल मैं एडमिट किया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है की वेतन नहीं है मिलने के कारण उसने सुसाइड का प्रयास किया।
उसकी पहचान जयपाल के रूप में बताई गई है, जो कि देहरादून के डीएफओ कार्यालय में तैनात था और मालसी जू में गाड़ी चलाता था।
जानकारी के मुताबिक वन विभाग में करीब 200 कर्मियों को 2 माह से वेतन नहीं मिला है। रक्षाबंधन त्यौहार के चलते पत्नी ने जयपाल से रुपए मांगे थे। पत्नी को मायके जाना था। इस बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया। पैसे से लाचार जयपाल ने जहर खाना ही उचित समझा।