• Fri. Mar 7th, 2025

देहरादून में हरिद्वार रोड पर हवाई जहाज सील


Spread the love

देहरादून। MDDA ( मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण) ने देहरादून हरिद्वार राजमार्ग पर आईआईपी के समक्ष स्थित एरोडाइन रेस्टोरेंट को सील कर दिया है। इसके अलावा एमडीडीए की तीन टीमों ने अलग अलग स्थानों में कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण कार्य को सील किया।
मंगलवार को एमडीडीए के उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। तीन टीमों ने विभिन्न स्थानों में अवैध निर्माण सील किए।
टीम ने हरिद्वार रोड पर आईआईपी के सामने स्थित एरोडाइन रेस्टॉरेंट को सील किया। संयुक्त सचिव ने सीलिंग आदेश पारित किए थे। टीम में सहायक अभियंता शशांक सक्सेना, अवर अभियंता संजय पंवार एवं सुपरवाइजर प्रेम सागर शामिल रहे।
खलंगा ओली रोड पर अंशुल गुप्ता एवं अन्यों के द्वारा 2 बीघा भूमि में अवैध प्लॉटिंग कर ली गयी थी। संयुक्त सचिव के आदेशानुसार उक्त अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करा दिया गया है। टीम में सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, अवर अभियंता सुरेंद्र चौहान, सुपरवाइजर मान सिंह आदि शामिल रहे।
संस्कृति लोक कॉलोनी, ब्रह्मानवाला में इरशाद, अजमल एवं फुरकान के द्वारा चार अवैध भवनों का निर्माण कर लिया गया था। उपरोक्त चारों को संयुक्त सचिव के आदेशानुसार सील करा दिया गया। टीम में सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियंता वीरेंद्र नयाल, प्रेम लाल पैन्यूली व संजीव कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385