• Wed. Sep 18th, 2024

चंद्रापुरी के सगे भाई अमित, सुमित की श्रीनगर के पास हादसे में मौत


श्रीनगर: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डैम साइट के पास 8 सितंबर की रात करीब 8 बजे स्कूटी सवार दो लड़कों की मौत हो गई। दोनो सगे भाई हैं जो कि चंद्रापुरी रूद्रप्रयाग से श्रीनगर किसी काम से आए थे। सूचना पर मौके पर पहुंची श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर वाहन संख्या ट्रक UK07CA3098 वल्गर खड़ा था, जिसकी पिछले साइट पर स्कूटी संख्या-UK13A1801 कुचली अवस्था मे गिरी थी। वल्गर कि पिछले टायर के नीचे पीछे की साइड से दो व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़े थे जिनको काफी चोट आई हुई थी।
पुलिस ने 108 की मदद से दोनों घायलों को उपचार हेतु बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया। उपचार के दौरान डॉक्टरों द्वारा दोनों घायल व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया।

पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ दोनों सगे भाई हैं, जिनकी पहचान अमित कुमार और उम्र 23 वर्ष सुमित कुमार पुत्र नत्थू लाल उम्र 21 दोनो पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम गबनी पोस्ट ऑफिस चंद्रपुरी थाना अगस्तमुनि जनपद रुद्रप्रयाग के रूप में हुई। वे किसी आवश्यक काम से अपनी वाहन स्कूटी UK13A1801से श्रीनगर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385