देहरादून। रुद्रप्रयाग के जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल को शासन ने देहरादून की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही मनोज डोभाल को नैनीताल से रुद्रप्रयाग ट्रांसफर किया गया है तथा विपिन कुमार को उधम सिंह नगर के साथ ही नैनीताल जिला पूर्ति अधिकारी का अतिरिक्त दायित्व भी दिया गया है। आयुक्त कार्यालय में संबद्ध रहे तेजबल सिंह को हरिद्वार का जिला पूर्ति अधिकारी बनाया गया है। अपर सचिव रुचि मोहन रयाल की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।