देहरादून: शासन ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक व अन्य कर्मियों की भर्ती पर रोक लगाई है। विभिन्न माध्यमों से भर्ती में अनियमित की शिकायत संज्ञान में आने पर शासन ने यह निर्णय लिया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नियमित भर्ती पर लगाई गई रोक हटाए जाने तक आवश्यकता के आधार पर संस्थान द्वारा स्वयं की व्यवस्था के माध्यम से पठन-पाठन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।