ऋषिकेश। पौड़ी पुलिस ने लक्ष्मण झूला क्षेत्र में चल रहे एक रिसॉर्ट में देर रात रेड मारी। यहां वैलनेस सेंटर की आड़ में अवैध कैसिनो चलाया जा रहा था। पुलिस ने जुआघर में काफ़ी संख्या में महिला पुरुष मिले हैं।
बृहस्पतिवार रात पुलिस ने बड़ी कारवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे को थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में जुआ खिलाए जाने की गुप्त सूचना मिली। अवैध कसीनो में जुआ खिलाए जाने की सूचना पर देर रात्रि पौड़ी पुलिस ने रिसॉर्ट में छापा मारा।
अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार व सीओ श्रीनगर के नेतृत्व में बनाई टीमने रिसॉर्ट में छापा मारा। रिजॉर्ट के पिछले हिस्से में बने वेलनेस सेंटर के बेसमेंट में छापा मारने पर हाल में 27 पुरुष, व 4 क्रू पीयर (जो गेम खिलवाती हैं) मौजूद मिली। इसके अतिरिक्त 5 अन्य महिलाएं मौजूद मिली जो अपने को डांसर बता रही हैं। इसके अतिरिक्त भारी मात्रा में कैसिनो चिप्स,ताश की गड्डियां, कैश,मोबाइल बरामद हुए हैं। कार्रवाई अभी जारी है।।