टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (#THDC ) की कमान अब पूरी तरह आरके विश्नोई ने संभाल ने ली है। टीएचडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार उन्होंने शुक्रवार 6 अगस्त 2021 को ग्रहण किया| वे अब तक निदेशक तकनीकि के पद पर थे।
नई जिम्मेदारी संभालने के बाद विश्नोई ने की-मैनेजमेंट पर्सनल (केएमपी) और परियोजनाओं/विभागों के प्रमुखों के साथ एक बैठक की। उन्होंने कहा कि उनकी पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता निगम को समकालीन विद्युत परिदृश्य में और अधिक प्रासंगिक व प्रभावी बनाने के साथ-साथ इन-हाउस इनोवेटिव इंटरवेंशन को बढ़ावा देना भी होगा।
टीएचडीसी के DGM (कॉरपोरेट संचार) डॉ. ऐ. एन, त्रिपाठी ने बताया कि विश्नोई के पास जल विद्युत परियोजना के डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण में 34वर्षों से अधिक का बहुमूल्य अनुभव है। विश्नोई ने बिट्स पिलानी (BITS-Pilani) से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की और उसके बाद उन्होंने एमबीए की योग्यता भी प्राप्त की
आरके विश्नोई वर्ष 1989 में इंजीनियर के पद पर टीएचडीसीआईएल से जुड़े और निगम में विभिन्न क्षमताओं में रहकर अपना योगदान देते रहे| वर्ष 2013 में वे महाप्रबंधक के पद तक पहुंचे और उसके बाद वर्ष 2016 में कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत हुए। सिविल डिजाइन विभाग का नेतृत्व करने के अलावा उन्होंने कार्यपालक निदेशक, विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) 444 मेगावाट का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला । श्री विश्नोई ने टिहरी, कोटेश्वर एवं विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजनाओं में अपने कार्यकाल के दौरान अनेक विशेष उपलब्धियां हासिल की |