ऋषिकेश। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी से 2 किलोमीटर शिवपुरी की ओर बस और टैक्सी की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं सात घायलों का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी टिहरी बृजेश भट्ट ने बताया कि हरिद्वार से सोनप्रयाग की ओर जा रही हिमगिरी बस की विपरीत दिशा से आ रही टैक्सी से टक्कर हो गई। टैक्सी में 9 लोग सवार थे। जिन्हें 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।
सोमनाथ उम्र 27 वर्ष निवासी पश्चिम बंगाल और पिंकी उम्र 23 वर्ष पुत्री सोतू दास, निवासी 1/2 सी दुर्गापुर प्लेन थाना सिपला जिला सिपला कोलकाता को अस्पताल में डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया।
घायलो के नाम जिनका इलाज ऐम्स अस्पताल में चल रहा-
01- लक्ष्मण कुमार उम्र 36 वर्ष पुत्र बेनी निवासी रुद्रप्रयाग (वाहन चालक)
02- सोमा दास उम्र 44 वर्ष पत्नी सोनत दास निवासी अज्ञात
03- साबिक शाह उम्र 29 वर्ष पुत्र उमेश शाह निवासी वीरपुर पश्चिम बंगाल
04- अभिषेक पांडे उम्र 24 वर्ष पुत्र प्रमोद पांडे निवासी सेक्टर 63 गुड़गांव मध्य प्रदेश
05- साबिक दास उम्र 42 वर्ष निवासी पश्चिम बंगाल
06- सिया दास उम्र 15 वर्ष पुत्री सोतु दास निवासी एक बटे दो सी दुर्गापुर प्लेन थाना सिपला जिला सिपला कोलकाता
07- सोतु दास उम्र 42 वर्ष पुत्र तपन दास निवासी उपरोक्त