देवप्रयाग। ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल के निकट गोसिल गाँव में गुलदार ने दस वर्षीय बालक पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। बालक को ऋषिकेश एम्स में जगह नही मिलने पर देहरादून निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बीते बुधवार शाम गोसिल गाँव की अनुसूचित बस्ती में घर के महज सौ मीटर की दूरी पर दस वर्षीय जसप्रीत को गुलदार ने अपना निवाला बनाना की कोशिश की। जसप्रीत अपनी बहन के साथ मवेशियों के लिए घास लेने गया था। उसके पिता सुशीलदास ने बताया कि गुलदार ने जसप्रीत पर अचानक हमला कर उसे उठाकर पास के पेड़ पर फेंक दिया। इससे पहले गुलदार उसे अपना निवाला बनाता उसकी बहन ने चिल्लाना शुरू कर दिया। जिस पर आस पास के लोग शोर मचाते मौके पर पहुँच गए।जिस पर गुलदार बालक को छोड़ भाग निकला।गुलदार द्वारा सिर चेहरे को नाखूनों से लहूलुहान कर चुके जसप्रीत को परिजन तुरंत सी एच सी हिंडोला खाल ले गए। जहाँ से श्रीनगर रेफर किया गया। यहाँ से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया यहाँ बेड नही मिलने फिर दो घण्टे जौलीग्रांट में इंतजार के बाद आखि़र देहरादून ले गए। जहाँ घटना के 12 घण्टे बाद आखिर बेसुध जसप्रीत को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया जा सका।
इधर, रेंजर दीक्षा भट्ट ने बताया कि वह भी घायल बालक का उपचार के लिए देहरादून पहुँची हैं जहाँ बालक के सिर का आपरेशन की बात डॉक्टरों ने कही है। वन विभाग इलाज का खर्चा उठायेगा। उधर गोसिल गाँव में वन कर्मियों की टीम की तैनाती के साथ पिंजरा भी लगाया जा रहा है। पूर्व प्रमुख जयपाल पँवार व प्रधान हरि सिंह ने दो बर्ष पूर्व क्षेत्र में गुलदार द्वारा दो महिलाओ को निवाला बनाने की घटना को देखते प्रशासन से ग्रामीणों को पूरी सुरक्षा दिये जाने की मांग की है।