पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने जिले में कई इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर इधर उधर। पूर्व में पौड़ी कोतवाल रह चुके इंस्पेक्टर विनोद गुसाईं को कोतवाल श्रीनगर की दी जिम्मेदारी। विनोद अभी लक्ष्मण झूला थाने में हैं प्रभारी निरीक्षक। श्रीनगर कोतवाल रवि सैनी को उनके प्रतिस्थानी के तौर पर भेजा गया है। श्रीनगर में ट्रैफिक इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह को कोतवाली लैंसडाउन का बनाया गया है प्रभारी निरीक्षक। महिला थाना अध्यक्ष श्रीनगर सब इंस्पेक्टर प्रमिला बिष्ट को हटाकर महिला हेल्प लाइन पौड़ी की दी गई जिम्मेदारी। उनके स्थान पर सब इंस्पेक्टर संध्या नेगी को बाजार चौकी पौड़ी से भेजा गया है। संध्या पूर्व में भी रह चुकी है एसओ महिला थाना।