जोशीमठ : हेमकुंड साहिब की यात्रा पर पाकिस्तान से आए 15 श्रद्धालुओं के लिए बिजली की तारें प्राणरक्षक बन गई। बदरीनाथ हाईवे से गोविंदघाट गुरुद्वारे को जाते समय श्रद्धालुओं का वाहन तेज ढलान पर अनियंत्रित हो गया था। वाहन सड़क से बाहर की ओर निकल गया। लेकिन यहां बिजली की तारों की वजह से वाहन खाई में गिरने से बच गया। हवा में लटके वाहन में तीर्थ यात्रियों की चीख पुकार मच गई। वाहन में 15 महिलाएं, पुरुष और बच्चे सवार थे। घटना की सूचना मिलने पर गोविंदघाट थाना पुलिस ने जहां सबसे पहले विद्युत सप्लाई बंद करवाई। वहीं घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने सबसे पहले वाहन में सवार श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर यात्रियों को वाहन से बाहर निकाला। उसके बाद जेसीबी की मदद से हवा में लटके वाहन का भी सुरक्षित निकाला गया। तीर्थ यात्रियों ने सुरक्षित रेस्क्यू के लिए स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया।