• Fri. May 10th, 2024

एनआईटी उत्तराखंड के सुमाड़ी परिसर के निर्माण के भूमि चिन्हीकरण प्रक्रिया पूर्ण


11 एकड़ भूमि भी जल्द हो जाएगी एनआईटी को हस्तांतरित
पौड़ी। एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) उत्तराखंड के सुमाड़ी परिसर के प्रथम चरण के निर्माण हेतु संपूर्ण 60 एकड़ भूमि चिन्हित हो गई है। जिला प्रशासन 49 एकड़ भूमि पूर्व में चिह्नित कर चुका था। अब शेष 11 एकड़ भूमि भी चिन्हित कर दी गई है। उक्त भूमि एनआईटी को हस्तांतरित कर दी जाएगी।
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने राजस्व अधिकारियों के साथ सुमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए तत्काल भूमि हस्तांतरण कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए।
वर्ष 2009-10 में केंद्र सरकार ने एनआईटी उत्तराखंड को स्वीकृति दी थी। तब प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया था कि सुमाड़ी में संस्थान का निर्माण होगा।वर्तमान में एनआईटी की कक्षाएं श्रीनगर के भक्तियाना में संचालित हो रही है। संस्थान के सुमाड़ी परिसर का निर्माण सुमाड़ी, खलू चमराड़ा सहित अन्य गांवों की भूमि में होना है। इसके लिए 310 एकड़ भूमि दान मिली है। प्रथम चरण में 60 एकड़ भूमि में निर्माण होना है। इसमें से 39 एकड़ भूमि एनआईटी के नाम दर्ज हो चुकी है। जबकि कुछ समय पूर्व 10 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई। बृहस्पतिवार को शेष 11 एकड़ भूमि के चिह्नीकरण कर लिया गया। अब संस्थान को प्रथम चरणके लिए जरुरी भूमि उपलब्ध हो गई है। गौरतलब है कि संस्थान की ओर से सुमाड़ी परिसर के निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया गतिमान है। भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए बीते एक नवंबर को राजस्व सचिव सचिन कुर्वे भी अधिकारियों की बैठक ले चुके हैं।
— प्रथम चरण में 713करोड़ की लागत से बनने हैं भवन
पौड़ी। एनआईटी के  सुमाड़ी परिसर में 713 करोड़ की लागत से प्रथम फेज के निर्माण कार्य होंगे। सुमाड़ी में प्रशासनिक भवन, छात्रावास, कक्षाएं, प्रयोगशाला, ओपन थिएटर, प्रेक्षागृह, खेल मैदान, शिक्षक व स्टाफ आवास सहित अन्य निर्माण होने हैं। सुमाड़ी में 1260 छात्रों, 150 शिक्षक व स्टाफ की सुविधाओं को ध्यान में रखकर परिसर में निर्माण कार्य होगा।
—बृहस्पतिवार को शेष 11 एकड़ भूमि का चिन्हीकरण कर दिया गया है अधीनस्थ अधिकारियों को भूमि हस्तांतरण संबंधी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। डॉ. आशीष चौहान, जिलाधिकारी पौड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385