श्रीनगर। जनपद पौड़ी के अंतर्गत श्रीनगर में 25 नवंबर 2023 से शुरू होने जा रहे पांच दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में होगा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि महामहिम राज्यपाल 10:40 बजे जी०टी०सी० हेलीपैड देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11:00 बजे एस०एस०बी० हेलीपैड श्रीनगर पहुंचेंगे। राज्यपाल पूर्वाह्न 11:15 से 11:45 बजे तक श्रीनगर स्थित कमलेश्वर मंदिर में बैकुंठ चतुर्दशी मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभा करेंगे। इसके उपरांत महामहिम राज्यपाल 11:55 से 1:30 बजे तक श्रीनगर के भक्तियाना स्थित आवास विकास परिषद मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। राज्यपाल 1:45 बजे श्रीनगर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के जनपद भ्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।