• Tue. Dec 9th, 2025

Uttarakhand: बदरीनाथ-केदारनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, ऐसे होते हैं दर्शन


[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

Spread the love

बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। अब तक पांडुकेश्वर, ज्योर्तिमठ, ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में 3567 से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने धामों के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने के बाद पारंपरिक रूप से संचालित होने वाली शीतकालीन पूजा में श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ रहा है।

केदारनाथ धाम व मद्महेश्वर की शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में अब तक 3215 श्रद्धालुओं ने किए।वहीं बदरीनाथ धाम की शीतकालीन पूजा स्थली योग बदरी पांडुकेश्वर में 57 श्रद्धालुओं व नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ में 257 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। इस वर्ष शीतकालीन यात्रा को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है।

30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड के शीतकालीन पूजा स्थलों का उल्लेख कर देश विदेश से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में शीतकालीन यात्रा को सरकार प्रोत्साहित कर रही है।

मंदिर समिति व जिला प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों, होटल व्यवसायियों व तीर्थ पुरोहितों से भी शीतकालीन यात्रा को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। शीतकालीन पूजा स्थलों पर विशेष पूजा अर्चना, महाआरती, धार्मिक अनुष्ठान एवं सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से यात्रा को और अधिक भव्य, आध्यात्मिक एवं आकर्षक रूप दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385