देहरादून/गौरव गुलेरी: देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से आयोजित तृतीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप फुटबॉल टूर्नामेंट में दून स्टार्स फुटबॉल एकेडमी ने सडनडेथ तक खिंचे मैच में रायपुर इलेवन को 7-6 से हराकर खिताब कब्जाया।
देहरादून के पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में रविवार को दून स्टार्स फुटबॉल एकेडमी व रायपुर इलेवन के बीच खेला गया फाइनल संघर्षपूर्ण रहा। फुटबॉल प्रेमियों को बेहतरीन फुटबॉल देखने को मिली। दोनों टीमों ने तेज खेलते हुए कई मूव बनाए, लेकिन किसी को भी गोल करने में सफलता नहीं मिली। निर्धारित समय तक स्कोर 0-0 रहा। सडनडेथ तक चले मुकाबले में दून स्टार्स फुटबॉल एकेडमी ने 7-6 से बाजी मारते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। दून स्टार के गोलकीपर को प्लेयर ऑफ द प्रियांशु मैच चुना गया। अनिल रावत ने रेफरी, गोपाल जोशी, सागर थापा व प्रवीन फरासी ने सहायक रेफरी की भूमिका निभाई। समापन पर मुख्य अतिथि उद्यमी व समाजसेवी राज क्षेत्री व विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि राज्य फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट, सीएयू के संरक्षक पीसी वर्मा, परिधि वर्ल्ड के एमडी अमित राणा, वरिष्ठ पत्रकार राजीव थपलियाल, डीएस पंवार, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नवनीत सेठी, विनेश राणा, राजेंद्र चौधरी, संजीव डोभाल, सतीश कुलाश्री, डीएस बिष्ट, रमेश राणा, सोसाइटी के कोषाध्यक्ष सतेंद्र नेगी, अनिल चंदोला, संयुक्त सचिव हेमंत उप्रेती, अंकुश नेगी, ललित गुसाईं, महेंद्र मटेला, सुरेंद्र पयाल, डीएम लखेड़ा आदि मौजूद रहे।
ये रहे खास :
विजेता-दून स्टार्स फुटबॉल एकेडमी (40 हजार व ट्रॉफी)
उप विजेता-रायपुर इलेवन (30 हजार व ट्रॉफी)
फेयर प्ले ट्रॉफी-गढ़वाल स्पोर्टिंग
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट-अनुज रावत, दून स्टार्स फुटबॉल एकेडमी
बेस्ट गोलकीपर- प्रियांशु, दून स्टार्स फुटबॉल एकेडमी
बेस्ट डिफेंडर-अर्पण थापा, रायपुर इलेवन