• Fri. May 10th, 2024

उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से, 16 मार्च को होगा समापन


रामनगर: उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी हो गया। इस साल परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को संपन्न होंगी। हाई स्कूल की पहली परीक्षा 27 फरवरी को भारतीय संगीत तथा टंकण विषय की तथा इंटरमीडिएट की पहली परीक्षा 28 फरवरी को हिंदी विषय की होगी। जबकि परीक्षाओं का समापन 16 मार्च को हाई स्कूल की व्यापारिक तत्व, बहीखाता, लेखाशास्त्र, कृषि विषय तथा इंटरमीडिएट के समाजशास्त्र विषय से होगा।

शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखण्ड के सभागार में उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी की अध्यक्षता में वर्ष 2024 के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम के निर्धारण के लिए परीक्षा समिति की बैठक हुई। परीक्षा समिति द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिट की सैद्धान्तिक परीक्षाएं दिनांक 27 फरवरी, 2024 से आरम्भ होकर 16 मार्च, 2024 को समाप्त होंगी। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट 2024 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दिनांक 16 जनवरी, 2024 से 15 फरवरी, 2024 के मध्य आयोजित की जायेगी। बैठक में परिषद सभापति सीमा जौनसारी, सचिव डॉ. नीता तिवारी, अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) महावीर सिंह बिष्ट एवं परीक्षा समिति क सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385