• Sun. Oct 19th, 2025

विशाल का शीर्षासन इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज


[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

Spread the love

राजेश भट्ट

देवप्रयाग। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग के  छात्र विशाल भारद्वाज ने पद्म शीर्षासन में नया कीर्तिमान बनाते हुए इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है। उन्होंने 33 मिनट 26 सेकंड तक यह आसन लगाया। विशाल ने राजस्थान के भूपेंद्र गार्डी का रिकॉर्ड तोड़ा है।
उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला विशाल श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में बीएससी प्रथम वर्ष योग विज्ञान के छात्र हैं। 17 वर्षीय विशाल अत्यंत कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवार से हैं। उनके पिता का देहांत हो चुका है। माता एक स्कूल में काम करके जीवन यापन करती हैं। विशाल कक्षा -7 से योग कर रहे हैं। गांव में योग का नि: शुल्क प्रशिक्षण देते हैं, ताकि गरीब बच्चे योग के क्षेत्र में भी जा सकें। अब तक विशाल योग की विभिन्न स्पर्धाओं में विभिन्न स्तरों पर 61 मेडल और 35 ट्रॉफियां प्राप्त कर चुके हैं। बागपत, उत्तर प्रदेश के रहने वाले विशाल अपने गांव में ‘ओम् योगी’ नाम से योग संस्थान भी चलाते हैं।
इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पंजीकरण के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था। उन्हें संस्था ने दिल्ली बुलाकर डेमो देखा और फिर प्रमाण-पत्र तथा मेडल प्रदान किया।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.श्रीनिवास वरखेड़ी ने विशाल को इसी प्रकार निरंतर आगे बढ़ने की  शुभकामना दी है। 
श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर  निदेशक प्रो.पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने आशा जतायी कि विशाल एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर  पर चमकेंगे। विशाल   परिसर के लिए गौरव की बात है।
इस अवसर पर योग विज्ञान  प्राध्यापक डॉ.सुधांशु वर्मा, डॉ.रश्मिता, डॉ.धनेश आदि ने प्रसन्नता जताते हुए उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385