• Fri. Mar 7th, 2025

उत्तराखंड में 22 जनवरी को कार्यदिवस के दौरान दारू बिक्री रहेगी बंद


Spread the love

देहरादून। अयोध्या में रामजन्म भूमि पर नव निर्मित मंदिर में 22 जनवरी को होने जा रहे रामलला की मूर्ति के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में वातावरण राममय और भक्तिमय है। उत्तराखंड में भी सरकार और आमजन की ओर से उस दिन कई अनुष्ठान प्रस्तावित हैं। इस वातावरण को सात्विक बनाए रखनेबके लिए प्रदेश सरकार ने उस दिन शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है की 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामजनभूमि में बन रहे मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है कि 22 जनवरी को प्रदेश की सभी मदिरा की दुकानें, बार और डिपार्टमेंटल स्टोर आदि मदिरा उपभोग से संबंधित समस्त अनुज्ञापन कार्य दिवस में बंद रहेंगे। सभी जिलों के डीएम को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385