उत्तरकाशी : माघ मेला (बाडाहाट कू थौलू) की पांचवीं रात्रि उत्तराखंड एवं रवांई के सुप्रसिद्ध लोक गायक महेन्द्र चौहान के नाम रही। माघ मेले में सांध्य की शुरुआत लोक गायक महेन्द्र चौहान ने पांच पांडव की वंदना गाकर की है।
उन्होंने राधा रुकमणी के गीतों की प्रस्तुती दी तो पंडाल में उपस्थित दर्शक झूमने लग गए। वीरवार को माघ मेला बड़ाहाट का थोलू में रवांई सांस्कृतिक की कलाकारों की धूम रही। लोक गायक महेन्द्र सिंह चौहान ने जौनसारी गीत, एवं नौनियाली जाडूकी गानें से खूब धूम मचाई। इस दौरान उन्होंने आयो राम जी अयोध्या भजन गा कर सब को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व रीना घलवान के सुपरहिट गीतों ने भी खूब मनोरंजन किया।