• Mon. Sep 16th, 2024

नजूल भूमि पर बना दिया अवैध नमाज स्थल भवन एवं कथित मदरसा भवन, अब मिला नोटिस


हल्द्वानी। नजूल भूमि पर निर्माणाधीन अवैध नमाज स्थल भवन एवं कथित मदरसा भवन हटाने के सम्बन्ध में नगर निगम हल्द्वानी ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि
उपरोक्त विषयक के क्रम में विभागीय जाँच से यह तथ्य सामने आए है कि वनभूलपुरा मलिक का बगीचा नामक क्षेत्र में नजूल भूमि पर अवैध रूप से बिना परमिशन के नमाज स्थल निर्माणाधीन एवं कथित मदरसा भवन का निर्माण कर अवैध संचालन किया जा रहा है।

इसी क्रम में भवन अतः नजूल भूमि 2009 एवं 2021 के सुसंगत प्रावधानों एवं नगर निगम अधिनियम 1959 के सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत संचालकों को आदेशित किया जाता है कि उक्त दोनों भवन आगामी एक फरवरी तक स्वय ध्वस्त कर उक्त नजूल भूमि खाली कर दें। अन्यथा ऐसा न करने पर नगर निगम बल पूर्वक उक्त निर्माण को ध्वस्त कर अपना कब्जा प्राप्त करत वैधानिक कार्यवाही अमल में लाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385