• Thu. Oct 16th, 2025

Pauri : आपदाग्रस्त सैंजी गांव पहुंचे सीएम धामी, प्रभावितों के पोछे आंसू।


[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को पौड़ी जनपद के आपदाग्रस्त क्षेत्र सैंजी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित ग्रामीणों से उनका हालचाल पूछते हुए क्षति की जानकारी ली। उन्होंने प्रभावितों के आंसू पूछते हुए आश्वस्त किया कि सरकार हर समय उनके साथ है।

उन्होंने जिलाधिकारी को आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने में किसी प्रकार की कमी न होने के निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने हेलिकाॅप्टर से थलीसैंण तहसील के बांकुड़ा सहित अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।

बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित थराली क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के साथ सीधे पौड़ी जिले के आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचे। उन्होंने नौठा में बुरांसी के आपदा प्रभावित और अन्य ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बुरांसी के पांच आपदा प्रभावितों को राहत राशि के चेक दिए।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने सैंजी गांव में पैदल ही क्षतिग्रस्त रास्ते से गुजरते हुए आपदा प्रभावित परिवारों के घर जाकर उनसे मुलाकात कर आपदा से हुई क्षति का जायजा लिया। इस दौरान प्रभावित परिवारों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित महिलाओं के आंसू पोछते हुए उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि आपदा की इस घड़ी में कोई भी खुद को अकेला न समझे और पूरा राज्य पीड़ितों के साथ खड़ा है। उन्होंने जिलाधिकारी को प्रभावितों के पुनर्वास एवं विस्थापन के कार्य त्वरित गति करने के निर्देश दिए। कहा कि अतिवृष्टि से हुई क्षति का आकलन करवाए जाने के साथ-साथ पहले ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाने की कार्रवाई शुरू की जाए।
उन्होंने कहा कि प्रशासन तत्परता से लोगों की मदद करे, जिससे जनजीवन सामान्य हो सके। वाडिया इंस्टीट्यूट को सर्वे करने के लिए कहा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल मेडिकल यूनिट्स नियमित रूप से भ्रमण करें, ताकि बीमार, वृद्धजनों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों तथा विशेष रूप से प्रभावित व्यक्तियों को चिकित्सकीय परामर्श और उपचार समय से मिल सके।
पुनर्वास के लिए समिति बनेगी

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि पुनर्वास के लिए एक समिति बनाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के दुकानों व मकानों को क्षति पहुंची है, उनके लिए प्राथमिकता से प्रयास किए जाएंगे।

आपदा प्रभावितों को दी आर्थिक सहायता

आपदा प्रभावित क्षेत्र ग्राम सैंजी के 15 परिवारों प्रभादेवी, नीलम भंडारी, भगत सिंह, पवन सिंह, विमला देवी, शाखा देवी, पवेली देवी, विमल सिंह आदि को एक लाख 30 हजार रुपये के चेक वितरित कर आर्थिक सहायता दी गई। ग्राम बुरांसी में आपदा के कारण जान गंवाने वाली महिला आशादेवी के परिजन अनिल सिंह, शुभम सिंह और विमला देवी के विक्रम सिंह व दीपक सिंह को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। जबकि बुरांसी गांव के केशर सिंह के आवासीय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने पर एक लाख 30 हजार रुपये आर्थिक सहायता चेक के माध्यम से दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385