• Fri. Nov 22nd, 2024

Uttrakhand में ips में व्यापक बदलाव, राजधानी के एसएसपी खंडूरी बने


Spread the love

उत्तराखंड में व्यापक स्तर पर आईपीएस अफसरों के कामकाज में फेर बदल हुआ है। देखें लिस्ट:-

IPS अमित सिन्हा को बनाया गया निदेशक विजिलेंसI

PS अजय अंशुमन को बनाया गया पुलिस महा निरीक्षक कार्मिक मुख्यालय

IPS। पुष्पक ज्योति को बनाया गया पुलिस महानिरीक्षक कारागार और एसडीआरएफ
IPS अजय रौतेला को पुलिस महा निरीक्षक कुमाऊ से हटाया गया पुलिस महा निरीक्षक फायर होमगार्ड्स और सिविल डिफेंस बनाया गया

IPS केवल खुराना को पुलिस उपमहानिरीक्षक इंटेलिजेंस बनाया गया
IPS विमला गुंज्याल को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता और पीएसी मुख्यालय बनाया गया
IPS रिद्धिम अग्रवाल को अपर सचिव गृह बनाया गया
IPS कृष्ण कुमार वीके को पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा बनाया गया
IPS मुख्तार मोहसीन को निदेशक यातायात बनाया गया
IPS नीलेश आनंद भरणे को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं बनाया गया
IPS करन सिंह नगन्याल को पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर बनाया गया
IPS अरुण मोहन जोशी से डीआईजी विजिलेंस का चार्ज हटाया गया
IPS सेंथिल अबू दाई कृष्णा राज को एसएसपी हरिद्वार से हटाकर पुलिस उपमहा निरीक्षक p&m बनाया गया
IPS सुनील कुमार मीणा को पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक पुलिस मुख्यालय बनाया गया
IPS डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत को एसएसपी देहरादून से हटाकर एसएसपी हरिद्वार बनाया गया
IPS जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी को एसएसपी देहरादून बनाया गया
IPS बरिंदर जीत सिंह को सेनानायक आईआरबी द्वितीय बनाया गया
IPS सुखबीर सिंह को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ से हटाकर सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर बनाया गया
IPS लोकेश्वर सिंह को एसपी चंपावत से हटाकर एसपी पिथौरागढ़ बनाया गया
IPS देवेंद्र सिंह पिंचा को एसपी चंपावत बनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385