टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक में स्कूली बच्चों को वाहन से लिफ्ट लेनी भारी पड़ गई। वाहन कुछ दूर जाकर पलट गया। इसमें 11 बच्चे घायल हो गए।
बताया गया कि बोलेरो केंपर( यूके07 सीबी-8121) कृषि विभाग का सामान लेकर ऋषिकेश से कोटर दोगी गया था। अपराह्न को वाहन वापस लौट रहा था। इस बीच जीआईसी घेराधार के स्कूली बच्चों की छुट्टी भी हो गई। छात्र टिपरी, बांसकाटल, भैरगीड गांव के बच्चे वाहन में सवार हो गए।
अचानक वाहन टिपरी और बांसकाटल के बीच एक गदेरै के पास सड़क पर पलट गया। गनीमत यह रही कि वाहन ऊपर की ओर पलटा, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। 8 छात्रों को ज्यादा चोटें आई हैं। सूचना पर तहसील प्रशासन और ग्रामीण मौके पर आए और घायलों 108 और निजी वाहनों से ऋषिकेश अस्पताल पंहुचाया। घायलों में मोनिका, मनीषा, रेशमा, संरदीन, गणेश, पार्वती, सचिन, शीतल, रिंकी, सुभाष, अनीता, अंजलि,अनीश और राहुल शामिल हैं। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के अनुसार वाहन में 22 बच्चे सवार थे जिसमें से 11 बच्चे घायल हुए हैं।
[…] लिफ्ट मांगना पड़ा बच्चों को भारी, वाहन… […]