मैनेजर एवं सुपरवाइजर एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में विश्वनाथ बेंजवाल को अध्यक्ष और सुशील पंवार को महासचिव चुना गया।मुख्य चुनाव अधिकारी क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप नेगी ने बताया कि कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया।
अन्य पदों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयदीप सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप शाह, उपाध्यक्ष ताजबर झिंक्वाण, संयुक्त सचिव विजय नेगी, संगठन सचिव ललित कोहली, प्रचार सचिव सुनिल मैठाणी, विमला रावत, संयोजक गिरिश बशिष्ठ एवं यशवंत गुसाई को प्रवक्ता चुना गया। जबकि 11 सदस्यों को बतौर कार्यकारिणी सदस्य नामित किया गया। कार्यकारिणी में तीन संरक्षक भी चुने गए। जिसमें दो क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश व प्रदीप नेगी तथा वरिष्ठ प्रबंधक राकेश सकलानी का शामिल किया गया है। नई कार्यकारिणी ने शपथ ली। अध्यक्ष विश्वनाथ बेंजवाल ने कहा कि वे एसोसिएशन के हित में लड़ाई लड़ेंगे।