बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा शुरु होने के बाद 19 सितम्बर रविवार को धाम के लिये हैलीकाप्टर सेवा भी सुचारु हो गई है। ऐसे में अब धाम में हैलीकाप्टर के जरिये आने वाले तीर्थयात्री भी कोविड नियमों का पालन करते हुए दर्शनों के आ सकेंगे।
#हैरिटेज एविएशनके कार्डिनेटर विकास जुगरान ने बताया कि सेवा का संचालन सरकार की ओर से जारी गाइड लाइनों का अनुपालन करते हुए किया जाएगा। जहां धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों को डबल डोज प्रमाण पत्र अथवा #कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लानी होगी। उन्होंने बताया कि हैलीपैड पर कोरोना की रोकथाम के लिये किये जाने वाले इंतजाम कर लिये गये हैं।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि बदरीनाथ धाम में सरकार व #यूकाडा के नियमों का पालन करते हुए हैलीकाप्टर सेवा का संचालन किया जाएगा। कोविड गाइडलाइन का अनुपालन तीर्थयात्रियों के साथ सेवा प्रदता कंपनी करना आवश्यक है।