चारधाम के तीर्थ पुरोहितों की देव स्थानम प्रबंधन बोर्ड को लेकर पीएम/सीएम के नाराजगी के बीच नरेंद्र मोदी नवरात्र पर उत्तराखंड आ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्तूबर को उत्तराखंड दौरा संभावित है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जनकारी के अनुसार अभी पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम आना बाकी है। यह भी कहा गया है कि उनका दौरा केदारनाथ का भी हो सकता है । पिछले लोकसभा चुनाव से पहले भी मोदी ने केदारनाथ में भोले का आशीष लिया था, जिसका परिणाम पूरी दुनिया ने बीजेपी की महाजीत के रूप में देखा। अब फिर विधानसभा चुनाव है और मोदी का जादू लोगो में घटा है। अब मोदी एक बार फिर बाबा के चरणो मे विजेता बनने का आर्शीवाद मांगेगे। नवरात्र पर मां काली/ मां जगदम्बा की कृपा के लिए मोदी का आगमन माना जा रहा है।