• Fri. Nov 7th, 2025

गढ़वाल विश्वविद्यालय में अक्टूबर माह में होंगे छात्र संघ चुनाव


[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

Spread the love

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में आगामी अक्टूबर माह में छात्र संघ चुनाव होंगे। विवि प्रशासन ने बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया संपादन करने के लिए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। सांख्यिकी विभाग के सीनियर प्रो. ओके बेलवाल को चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। वह चुनाव संचालन समिति का गठन कर चुनावी प्रक्रिया शुरू करेंगें।

प्रो महावीर सिंह नेगी

गढ़वाल विवि ने इस बार पहले ही छात्र संघ गठन पर तस्वीर साफ कर दी थी। लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के अनुसार विवि के परिसर में छात्र संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, विवि प्रतिनिधि और कार्यकारिणी सदस्यों के लिए मतदान होते हैं। यहां बता दे कि वर्तमान में विवि में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। सीयूईटी से दाखिले के बाद छात्रों की मांग पर मेरिट के आधार पर भी प्रवेश हो रहे हैं। विवि का शैक्षणिक सत्र 21 अगस्त से शुरू हुआ है। लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के अनुसार सत्र शुरू होने के 56 दिन के अंदर छात्र संघ का गठन होना चाहिए। इसे देखते हुए विवि को 16 अक्तूबर से पहले छात्र संघ चुनाव कराने होंगे।
सोमवार को विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर नेगी ने आदेश जारी कर सीनियर प्रो. ओके बेलवाल की चुनाव अधिकारी पद पर नियुक्ति की। प्रो. नेगी ने बताया कि चुनाव अधिकारी चुनाव संचालन समिति का गठन कर चुनाव प्रक्रिया का संपादन करेंंगे। वहीं चुनाव अधिकारी प्रो बेलवाल ने बताया कि लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के अनुसार चुनाव प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। संचालन समिति का गठन करने के पश्चात निर्वाचन अधिसूचना जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385