उत्तराखंड के चमोली में स्थित हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट रविवार 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिये बंद कर दिए गए। कोविड-19 की वजह से इस बार कपाट काफी विलंब से खुले, जिस कारण मजह 23 दिन यात्रा चली। इस दौरान 11 हजार यात्री दर्शनों के लिए पहुंचे।
रविवार सुबह 10 बजे सुखमनी साहिब के पाठ के साथ हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की प्रक्रिया आरंभ हुई। 11 बजे से गुरुद्वारे में शबद-कीर्तन शुरू हुआ। दोपहर 12:50 बजे पंच प्यारों की अगुवाई और सेना के बैंड की धुन के बीच गुरुग्रंथ साहिब को सचखंड में विराजमान किया गया। इसके साथ ही कपाट पूरे विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।
इस दौरान यहां गोविंदघाट गुरुद्वारे के मैनेजर सेवा सिंह, दिल्ली के प्रधान जनक सिंह, लखनऊ के रविंदर सिंह, पंजाब कपूरथला के राणा इंद्र प्रताप सिंह सहित दिल्ली, छतीसगढ़, मुंबई और पंजाब के विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालु मौजूद रहे।