• Thu. May 16th, 2024

रणछोड़दास बने हरीश रावत रामनगर से सरपट, कांग्रेस की तीसरी सूची में दूसरी सूची का उलट-पलट


उत्तराखंड में कांग्रेस की 24 जनवरी को जारी सूची ने तब भी कुछ लोगों का ” मनोरंजन” कराया और अब इसी सूची की संशोधन तीसरी सूची में आकर मनोरंजन कर रहा है।

कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने जिस 11 उम्मीदवारों की सूची को फर्जी बताया, हाईकमान ने उसे ही असल में जारी कर डाला https://www.northernreporter.in/archives/1352

दूसरी सूची में हरदा यानी हरीश रावत ने सींग अड़ाकर रणजीत रावत के रामनगर में घुसपैठ की थी तो तीसरी सूची में रणजीत के भक्तों से “अनहोनी” किए जाने डर लेकर फुर्र हो चले हैं। रामनगर का रण छोड़कर हरीश ने विधानसभा में प्रवेश का नया ठिकाना लालकुआं तलाशा है। इसके बावजूद हरीश ने रणजीत रावत को रामनगर में नही घुसने दिया। रणजीत को सल्ट से किस्मत आजमानी होगी ।
कालाढूंगी से महेंद्र सिंह पाल को रामनगर शिफ्ट कर महेश जोशी को यहां से चुनाव में उतारा गया है।

नरेंद्र नगर से ओम गोपाल रावत उमीदवार बनाए गए हैं। ओम गोपाल भाजपा टिकट न मिलने पर रूठ कर ताजे ताजे कांगेसी बने हैं। ओम गोपाल यहां अपने भाजपाई प्रतिद्वंदी सुबोध उनियाल से टक्कर लेंगे। रुड़की से यशपाल राणा को उतारा गया है। हरिद्वार ग्रामीण से हरीश रावत ने अपनी बेटी अनुपमा रावत को टिकट दिलवाने में कामयाबी हासिल कर ली है।

इस सूची में सबसे बड़ा मजाक डोईवाला से मोहित उनियाल, ज्वालापुर की बरखा रानी और लालकुआ की संध्या डालाकोटी के साथ हुआ है, जिनके टिकट रद्द कर अन्य को उम्मीदवारी दे दी गई हैं। मोहित के स्थान पर गौरव चौधरी डोईवाला से, बरखा रानी के बदले रवि बहादुर ज्वालापुर से चुनाव लडेंगे। संध्या डालाकोटी के टिकट पर खुद हरीश रावत काबिज हो गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385