कई दिनों की मशक्कत के बाद बीजेपी ने जन्मजात भाजपाई नेता बृज भूषण गैरोला को डोईवाला सीट से 2022 में गठित होने जा विधानसभा के लिए चुनावी मैदान में उतार दिया है। डोईवाला सीट पर पार्टी कई कारणों से अनिर्णय की हालत में थी। लेकिन आखिर में पार्टी ने तमाम लामबंदी और सिफारिशों को दरकिनार कर एक आम कार्यकर्ता को उम्मीदवारी के लिए चुना है। टिहरी से किशोर उपाध्याय चुनाव लडेंगे। इन नामों की घोषणा के साथ ही भाजपा के सभी सीटों के 70 उम्मीदवारों का एलान हो गया है।
मृदुभाषी और अविवादित स्थानीय निवासी बृजभूषण गैरोला को उतार कर पार्टी ने भीतरी विरोध को काफी हद तक शांत किया है। मूल रूप से टिहरी की भरदार पट्टी के सेरा गांव(अब रूद्रप्रयाग जिले की पश्चिमी भरदार पट्टी) के गैरोला भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भी रह चुके हैं। 2012 की सरकार में पेयजल सलाहकार भी रहे। फिर त्रिवेंद्र सरकार के दौरान उत्तराखंड सहकारी संघ के चेयरमैन थे। गैरोला उत्तरकाशी में एक बड़े दैनिक अखबार के पत्रकार के तौर पर रहे हैं। संघ पृष्ठभूमि वाले पार्टी के मजबूत प्रत्याशी साबित होने जा रहे गैरोला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सांसद परिपूर्णानंद पैन्यूली के भानजे भी हैं।