चमोली जिले में जोशीमठ ब्लॉक के तपोवन में आपदा के एक वर्ष बाद भी शव मिलने का सिलसिला जारी है। यहां 15 फरवरी मंगलवार को एक बार फिर एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्य आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है।
बता दें बीते वर्ष 7 फरवरी को ऋषिगंगा नदी के मुहाने पर ग्लेशियर के टूटने से आई बाढ़ से एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना सहित क्षेत्र के 206 लोगों की मृत्यु हो गई थी। आपदा में लापता हुए लोगों में जहां अब तक 136 लोगों के शव बरामद हो गये हैं। वहीं 70 लोगों के शव अभी तक नहीं मिल सके हैं।
इन दिनों कंपनी की ओर से परियोजना की टनल को साफ करने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में मंगलवार को टनल से मलबा निकालने के दौरान यहां टनल से 1 व्यक्ति का शव बरामद किया गया। जहां कंपनी के अधिकारी उक्त शव कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्य करने वाले ऋषिकेश निवासी गौरव का बता रहे हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।