उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर विधायक और भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को चुनाव मतदान के बाद से लगातार घेरे जा रहे हैं। मतदान की शाम उन्होंने मदन को गद्दार तक कहा, और अब उनकी संपत्ति को लेकर सवाल उठाए हैं।
गुप्ता का कहना है कि दूध का काम करने वाले मदन कौशिक 20 साल में हजारों करोड़ के मालिक कैसे बन गए, इसकी जांच होनी चाहिए। संजय गुप्ता से पहले कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद भी मदन कौशिक की संपत्ति को लेकर सवाल उठाते हुए जांच की मांग कर चुके हैं। पूरा मामला भाजपा हाईकमान तक पहुंच चुका है और चुनाव के नतीजे आने से पहले ही पार्टी असहज स्थिति में आ गई है।