• Mon. Sep 30th, 2024

नतीजों से पहले ही विधायक/उम्मीदवार संजय गुप्ता दागने लगे फायर, प्रदेश अध्यक्ष मदन साइलेंट मोड में!


Spread the love

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर विधायक और भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को चुनाव मतदान के बाद से लगातार घेरे जा रहे हैं। मतदान की शाम उन्होंने मदन को गद्दार तक कहा, और अब उनकी संपत्ति को लेकर सवाल उठाए हैं।

गुप्ता का कहना है कि दूध का काम करने वाले मदन कौशिक 20 साल में हजारों करोड़ के मालिक कैसे बन गए, इसकी जांच होनी चाहिए। संजय गुप्ता से पहले कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद भी मदन कौशिक की संपत्ति को लेकर सवाल उठाते हुए जांच की मांग कर चुके हैं। पूरा मामला भाजपा हाईकमान तक पहुंच चुका है और चुनाव के नतीजे आने से पहले ही पार्टी असहज स्थिति में आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385