इन्तजार करते ऊब चुके उत्तराखंड मंत्रिमंडल के सदस्यों को आखिरकार कामकाज मिल ही गया। विभागों के बंटवारे को लेकर सीएम का मुंह ताक रहे आठों मंत्रियों पर मंगलवार शाम को पुष्कर सिंह धामी की कृपा बरसी। मुख्यमंत्री ने खनन, आबकारी, पेयजल जैसे 21 अहम विभाग अपने पास रखे हैं। धामी की मौजूदा सरकार में 3 नए विधायक शामिल हुए हैं, जिन्हे ठीक ठाक विभाग दिए हैं, जबकि अपने पिछली सरकार के साथियों को लगभग वही पुराने विभाग दिए हैं। इनमे सुबोध उनियाल ही ऐसे हैं जिनके साथ इंसाफ नहीं हुआ है। सुबोध को वरिष्ठता के हिसाब से अपेक्षाकृत कम विभाग दिए गए हैं। जबकि कुछ नेताओं पर धामी ने जबरदस्त रहमत बरसाई है। 6 बार के विधायक चंदन राम दास के अनुभव का फायदा भी विभाग वितरण में नही दिखता। खास बात ये है कि यह सूची मीडिया में पहले ही लीक हो गई।
लीजिए पढ़िए विभागों का वितरण:-