• Sat. Mar 8th, 2025

केदारनाथ यात्रा : 5 माह 10 दिनों दिनों में पहुंचे 15 लाख 2303 यात्री


Spread the love

इस वर्ष 6 मई को बाबा केदार के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुल गए थे। जिसके बाद भोले के दर्शनों को लगातार यात्रा रूटों पर भक्तों का तांता लगा रहा। जबकि पांच माह 10 दिनों की यात्रा में करीब 1502303 लाख यात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन किये। यह बीते यात्रा कालों में पहला अवसर है, जब किसी यात्राकाल मे इतनी भारी संख्या में यात्री केदारधाम पहुंचे होंगे। यह कहीं न कहीं केदारधाम के लिए तीर्थ यात्रियों ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

इस वर्ष यात्रा खुलने के बाद केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड यात्री पहुंच रहे हैं। जबकि बरसात में भी केदारधाम में लगातार यात्रियों की आवाजाही हजारों की संख्या में बनी रही थी। जिससे केदारपुरी में आये दिन श्रद्धालुओं का जलसा उमड़ा रहा है। कोरोना काल से पूर्व यात्रियों की संख्या का आंकड़ा कुछ और हुआ करता था। किंतु कोरोनाकाल के बाद संख्या दिन प्रति दिन बढ़ता रहा। इस रविवार को केदारनाथ में 16391 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये। जिसके चलते लगभग करीब पांच माह की यात्रा में 1502303 लाख यात्री बाबा के धाम पहुंच गए हैं।

पिछले यात्राकाल के आंकड़ों पर वर्षवार नजर डालें तो, 2012 में बाबा केदार के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 553003 थी, वहीं 2013 आपदा के बाद 2014 में मात्र 48000 यात्री बाबा के धाम पंहुंचे। जिसके बाद बाबा के धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी। 2014 के बाद क्रमशः वर्ष 2015 में 154000, वर्ष 2016 में 309000, वर्ष 2017 में 471000, साल 2018 में 732241, 2019 में 10 लाख 21 हाजर की संख्या में रिकॉर्ड यात्री धाम में पहुंचे थे।

कोरोनाकाल के दौरान वर्ष 2020 में 132,000 तथा 2021 में 242,000 यात्री ही केदार दर्शन कर सके। वहीं इस वर्ष पांच महीने और 10 दिन की यात्रा में बाबा के दर्शन करने वालों का आंकड़ा 15 लाख के पार कर चुका है। जबकि अभी 11 दिन की यात्रा शेष है। पीएम नरेद्र मोदी ने अपने एक संबोधन में कहा था कि 2022 के यात्रा काल में केदारधाम में 15 लाख यात्रियों का आंकड़ा पर होगा। और केदारनाथ से जुड़े व्यवसाइयों की आर्थिकी स्थिति भी बेहतर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385