• Mon. Sep 30th, 2024

उत्तराखंड उद्यान विभाग में बगावत, 22 सीनियर अफसरों ने सचिव को लिखी चिट्ठी – निदेशक बवेजा के साथ नहीं कर सकते काम


Spread the love
उत्तराखंड के राजकीय उद्यान विभाग के सीनियर अधिकारियों ने अपने सर्वोच्च अधिकारी के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक लिया है। अपने निदेशक के खिलाफ माेर्चा खोलने वालों में कोई मामूली कर्मचारी या अधिकारी नही, वरन अपर निदेशक स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। विभाग के 22 अधिकारियों ने सचिव को पत्र लिखकर साफ कह दिया कि वे निदेशक पद पर बैठे डा. हरमिंदर सिंह बवेजा के साथ काम करना संभव नहीं।
 उत्तराखंड की जनता को औद्यानिकी के जरिए सुखद भविष्य के सपने दिखाने वाले उद्यान विभाग में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। फिलहाल विभागीय मंत्री बीमार हैं और सचिव जांच कार्यों के निपटाने में लगे हैं।अभी तक सामाजिक कार्यकर्ता ही निदेशक के खिलाफ तमाम आरोपों को लेकर मुखर थे। साथ ही निचले स्तर के कर्मचारी निदेशक बवेजा से नाराज चल रहे थे, लेकिन अब विभाग के वरिष्ठतम अधिकारियों ने भी निदेशक के खिलाफ माेर्चा खोल दिया है।
इन अफसरों ने सचिव को लिखे पत्र में बवेजा पर गंभीर आरोप लगाया है कि वे लगातार अधिकारियों पर दबाव बनाकर नियमों के विपरीत काम करवा रहे हैं। निदेशक की विकृत कार्यप्रणाली और कार्यशैली के कारण अधिकारी डा. बवेजा के साथ काम करने में असहज महसूस कर रहे हैं। इन अफसरों ने अनियमितताओं की आशंका के कारण बवेजा के निदेशक पद पर रहते हुए काम करने में असमर्थता जताई है। पत्र की कॉपी मुख्यमंत्री और उद्यान मंत्री के कार्यालय में भी भेजी है।
उधर, इस मामले में उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि “मुझे अधिकारियों का पत्र मिला है। तबियत खराब है। पत्र को मैने सचिव को मार्क कर  दिया है। तीन-चार दिन में इस प्रकरण में पूरी जानकारी लेकर निस्तारण करूंगा।” जबकि सचिव वीवीवीआर पुरूषोत्तम ने कहा,मैने पत्र देखा नहीं है, इसलिए अभी कुछ नहीं कह सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385