हरिद्वार जिले में 19अक्तूबर की शाम को लक्सर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। क्रास फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। उसे पुलिस ने दबोचकर लिया, जिसे रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश का नाम शकील निवासी मेरठ बताया गया है।
रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचे एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि लक्सर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों को रोका। युवकाकें ओर से पुलिस पर फायरिंग कर दी गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाश उन्ही में से एक है जिन्होंने 3 दिन पूर्व लक्सर में पुलिस पर फायरिंग की थी। उन्होंने बताया कि अभी अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है और पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर बाकी लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।