प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 21अक्तूबर को केदारनाथ धाम पहुंच बाबा के दर्शन किये। पीएम सुबह करीब 8:26 बजे सेना के हेलीकॉप्टर से वीआईपी हैलीपैड पहुंचे। इसके बाद वे केदारनाथ मंदिर प्रांगण पहुंचे, जहां जिला प्रशासन और तीर्थ पुरोहित समाज ने उनका किया स्वागत किया। पीएम केदारपुरी में सफेद पोशाक व लाल रंग की पहाड़ी टोपी में दिखे। इसके बाद उन्होंने करीब 8 : 39 पर मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश किया। जिसके बाद मुख्य पुजारी, वेदपाठियों ने मंत्रोच्चारण के साथ करीब आधा घंटा पूजा अर्चना की। इस दौरान गर्भगृह शिवमन्त्रों व मंदिर प्रांगण शिव भजनों से गुंजायमान रहा।
पूजा अर्चना कर भगवान नंदी का आशीर्वाद लेने के साथ मंदिर की परिक्रमा की। इस दौरान परिक्रमा पूरी कर उन्होंने पुजारियों से भेट की। वहीं मंदिर प्रांगण में पहुंच पीएम ने सभी आम श्रद्धालुओं से अभिवादन कर जय बाबा केदार का जयकारा लगाया। इसी दौरान उन्होंने सोनप्रयाग – केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया। इसके बाद पीएम पदयात्रा कर आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के दर्शन किये। समाधि स्थल से लौटकर पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, उन्होंने समाधि स्थल के आसपास के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर मंदिर की दाई ओर चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उत्तराखण्ड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, मुख्य सचिव एसएस सन्धु, विधायक शैला रानी रावत, डीएम मयूर दीक्षित, एसपी आयुष अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला, श्रीनाथ, लक्ष्मी नारायण, कुबेर नाथ आदि लोग मौजूद रहे।