देहरादून। सालों से प्रदेश की अस्थायी राजधानी में पांव जमाए बैठे राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के कर्मचारियों को श्रीनगर लौटना पड़ेगा। उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा निदेशालय ने ऐसे कर्मचारियों का अटैचमेंट करते हुए वापस लौटने का फरमान जारी किया है। सूत्रों के अनुसार इनमें कुछ ऐसे कर्मचारी भी हैं, जो वर्ष 2008 में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के दौर से देहरादून टिके थे। अभी तक 13अधिकारी /कर्मचारियों को वापस लौटने के लिए कहा गया है। इनमें 9 कर्मचारी निदेशालय व दून मेडिकल कॉलेज और 4 कर्मचारी सचिवालय में टिके थे।महत्वपूर्ण बात यह है कि उक्त सभी कर्मचारी तनख्वाह श्रीनगर से पा रहे थे, लेकिन सेवा 150 किलोमीटर दूर देहरादून में दे रहे थे।