श्रीनगर। बृहस्पतिवार पूर्वाह्न 11:10 बजे बद्रीनाथ से जयपुर राजस्थान जा रही बस चमधार-देवलगढ़ मोटर मार्ग पर देवलगढ़ के समीप पलट गई। दुर्घटना की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। बस में 30 यात्री सवार थे। दुर्घटना में एक यात्री रोहताश कुमार पुत्र रामशरण निवासी बालीपुर राजस्थान उम्र 32 वर्ष के दाहिने पैर में फ्रैक्चर है। उसे एम्बुलेंस के माध्यम से बेस चिकित्सालय भेज दिया गया है। कुछ यात्रियों को हल्की चोटे आई हैं।