श्रीनगर। अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाकर वापस लौट युवक की रोड एक्सिडेंट में मौत हो गई। जबकि उसके तीन दोस्त घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य किए। सभी युवक बुघानी के समीप बलोडी गांव के रहने वाले हैं।
सोमवार रात 9:15 बजे कोतवाली पुलिस को कंट्रोल रूम पौड़ी से सूचना प्राप्त हुई कि श्रीनगर-खिर्सू मोटर मार्ग पर भैंसकोट गांव के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी मय पुलिस बल और एसडीआरएफ के घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर एक कार पानी की टंकी के निकट सड़क से करीब 40 मीटर नीचे गहरी खाई में मिली।
जिसमें 4 लोग सवार थे। कार ड्राइवर कौशल चमोली पुत्र मोहन चमोली निवासी ग्राम बलोडी श्रीनगर उम्र 36 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है । मौजूद स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि चारों युवक खिर्सू से मृतक चालक बर्थडे पार्टी से आ रहे थे।
एक्सीडेंट में अंकित उम्र 33 वर्ष, शिशांक बहुगुणा उम्र 31 वर्ष और सुशील सिंह उम्र 38 वर्ष घायल हुए हैं।