नई टिहरी। रविवार के दिन टिहरी जिले में दो स्थानों में सड़क दुर्घटनाओं में सात लोग घायल हो गए।
पहली दुर्घटना थत्यूड़-अलमस मोटर मार्ग पर अलमस के समीप हुई। यहां एक कार सड़क से नीचे 100 मीटर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। थत्यूड़ थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में गुड्डू भंडारी (38), पपेंद्र (32) और भाग सिंह (34) सभी निवासी रौतूकीबेली, पोस्ट- सुवाखोली गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
ऋषिकेष-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों से भरी बस और विपरीत दिशा से आ रहा डम्पर गुलर के समीप टक्कर हो गई। बस में सवार 30 यात्रियों में से चार यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि बस ऋषिकेश से यात्रा पर जा रही थी। घायलों को 108 और एलएंडटी कंपनी की एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। घायलों में साहिल (22) निवासी हरियाणा, मनोज ठाकुर (24) निवासी बरनाल बम्बोरा, मध्यप्रदेश, हिमांशु चौहान (26) निवासी एमपी नगर, एटा, उत्तर प्रदेश और बस चालक देवेंद्र सिंह (45) निवासी कोटरोपा, जिला चमोली उत्तराखंड शामिल हैं।