श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्ववविद्यालय के नए सत्र की तैयारियां प्रारम्भ हो गई है। इसे देखते हुए नए सत्र की तैयारियों के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण बोर्ड की ओर से बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें नए प्रवेश, प्रवेश पुस्तिका, प्रवेश समीति, वार्षिक कलैण्डर, नैक तथा प्रवेश पुस्तिका हेतु समितियों का गठन समेत विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई। एसीएल हॉल व सीनेट हॉल में एयर कंडीशन के साथ अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था और विभिन्न सूचनाओं का आदान प्रदान करने हेतु बिरला एवं चौरास परिसर में डिजिटल सूचना बोर्ड की स्थापना करने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों के लिए स्टूडेंट वॉल की स्थापना की जायेगी।
निर्धन छात्रों को निर्धन छात्र निधि से आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे। बिड़ला एवं चौरास परिसर में छात्र बैनर पोस्टर को किसी एक निर्धारित स्थान पर ही लगाएं इसके लिए स्थान चिन्हित किए जाएंगे। इसके साथ ही आवश्यक निर्देश संबंधी सूचना पट्ट लगाए जाएंगे।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो महावीर सिंह नेगी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद पठन-पाठन का कार्य प्रारम्भ हो गया है। सीयूईटी का परिणाम घोषित होते ही 10 दिन के अंदर इच्छुक छात्रों को प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन हेतु पंजीयन करना होगा ।
बैठक में अधिष्ठाता छात्र कल्याण बोर्ड के सदस्य प्रो. आरएस पाण्डेय, डॉ आषुतोश गुप्त, डॉ ममता आर्य, डॉ रमेश राणा, डॉ नागेन्द्र रावत, डॉ अरूण शेखर बहुगुणा, डॉ वरूण बर्त्वाल, डॉ कपिल देव पंवार, डॉ नरेश कुमार, डॉ नीतेश बौठियाल आदि मौजूद रहे।